May 3, 2025

जयराम सरकार विकास की बुलंदियों पर, बल्ह में हो रहे है करोडों के विकास कार्य: गांधी। ****हार के सदमे से मानसिक संतुलन खो बैठे है पूर्व मंत्री, इलाज की जरूरत: इंद्र सिंह गांधी

0

रिवालसर / 13 सितंबर / लक्ष्मी दत्त विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के दौरान बल्ह क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद बल्ह के पूर्व विधायक एवं प्रदेश सरकार में रहे आबकारी मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। उनकी बहकी बातों से लगता है कि वह किसी गम्भीर मानसिक विमारी से ग्रस्त हो गये है तथा उन्हें इलाज की जरूरत है। वह भाजपा की जयराम सरकार द्वारा बल्ह में किये जा रहे एक समान विकास को देख पगला गये है। यह बात बल्ह क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने रिवालसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री व उनके कार्यकर्ताओं को हार का ऐसा जबरदस्त सदमा लगा है कि वह अभी तक उस से उभर नहीं पा रहे है। गांधी ने कहा कि आज भाजपा को सत्ता में आये पौने दो वर्ष हो गये है इस दौरान बल्ह क्षेत्र में विकास के करोड़ों रुपये के काम चल रहे है लेकिन हैरानी की बात है कि वह पूर्व मंत्री को विकास दिखाई नही दे रहे है। उन्हें भविष्य में अपना राजेनितिक कैरियर तो धूमिल दिखाई दे रहा है। तभी तो वह जनता को गुमराह कर तथ्यहीन बातें कह रहे है।गांधी ने कहा कि उन्ही की नालायकी के कारण 125 करोड़ की राशि लैप्स हो गई थी।नेरचौक को जल्दबाजी में नगर परिषद बनाने की सजा आज वह भुगत रहे है । विधायक ने बताया कि उन्होंने विधायक निधि व अदर हैड के माध्य्म से अपने 19 माह के कार्यकाल में करीब 4 करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यो के लिए बल्ह क्षेत्र में बांटी है।इसके अलावा किरीव 80 करोड़ रु जिसमे विभिन्न सिंचाई एवं पेजल योजनाएं तथा सड़कों का कायाकल्प, स्वास्थ्य भवन, स्कूल भवन निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यो पर खर्च किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से नेरचौक मेडिकल कालेज में जल्द ही एमआरआई एवं सिटी स्कैन तथा लेबोटरी में टेस्ट को लेकर आधुनिक मसीने लगने जा रही जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।आज जयराम सरकार विकास की नई उंचाइयों को छू रही है जिसे देख विरोधी बेचैन है तथा अनाप शनाप व्यान बाजी पर उतारू हो गए है। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष ढ़मेश्वर ठाकुर, जिला युवा मोर्चा सचिव तेज लाल, भाजपा नेता भीखम ठाकुर,भूप सिंह, चंचल व पार्षद यश पाल ठाकुर भी मौजूद थे।

फोटो: रिवालसर में प्रैस वार्ता करते हुए बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *