May 2, 2025

लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान अभी तक विभिन्न अस्पतालों में 161 यूनिट रक्त उपलब्ध करवा चुके है एन बी डी क्लब के सदस्य : राजीव पठानिया

0

*रक्त दान करने और क्लब से जुड़ने के लिए 9418144200 पर कर सकते है सम्पर्क **लॉक डाउन में भी नूरपुर ब्लड डोनर क्लब ने पेश की मानवता की नई मिसाल”

नूरपुर / 20 मई / पंकज  

एक तरफ जहां पूरे देश में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा है और लोग कोरोना महामारी के कारण घरो से बाहर नहीं निकल रहे है वहीं दूसरी तरफ नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो को रक्तदान करके मानवता की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। नूरपुर और आस पास के क्षेत्र का हर व्यक्ति संस्था के इस योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है। संस्था ने पिछले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में रक्तदान को एक जनांदोलन बनाने में मुख्य भूमिका निभाई है। संस्था न केवल नूरपुर बल्कि देश के अन्य राज्यों में अपने सदस्यों व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से रोगियों को रक्त उपलब्ध करवा रही है।  

संस्था के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया 23 मार्च से लेकर आज तक लॉक डाउन और कर्फ्यू के बाबजूद हमारे क्लब के सदस्यों ने 161 यूनिट्स विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों को उपलब्ध करवाए हैं। आज की स्थिति में रक्तदानी भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था की परिस्थिति दूसरी जगहों से अलग है। हमारा नजदीकी ब्लड बैंक दूसरे राज्य पठानकोट में स्थित है और पठानकोट पिछले काफी समय तक कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहा। नूरपुर और इसके आस पास के क्षेत्रों के 80 प्रतिशत मरीज पठानकोट ही जाते हैं। कर्फ्यू और लॉक डाउन की बजह से आपातकाल स्थिति में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। इस परिस्थिति को क्लब द्वारा प्रशासन के ध्यान में लाकर उसका हल निकाला और  क्लब के सदस्यों द्वारा दो बार 15-15 के समूहों में जाकर पठानकोट के ब्लड बैंक में रक्तदान किया ताकि विभिन्न मरीजों विशेष कर डिलीवरी केसों और दूसरे गंभीर मरीजों के काम आ सके। संस्था ने इस समस्या के समाधान और समूह में कर्फ्यू पास जारी करने के लिये जिलाधीश कांगड़ा व उप मंडल अधिकारी(नागरिक) नूरपुर का आभार प्रकट किया।

कर्फ्यू के दौरान जब ब्लड बैंकों में ब्लड खत्म हो गया तथा मरीज परेशान होने लगे तो क्लब द्वारा 28 अप्रैल को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 67 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। क्लब के सदस्यों ने लॉक डाउन की इस अवधि में नूरपुर, टांडा, पठानकोट, चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर व जम्मू के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया। क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने बताया कि हमारे सदस्य औसतन तीन यूनिट प्रति दिन विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों को उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी जब जरूरत होगी हमारे सदस्य मानवता की इस सेवा को जारी रखेंगे। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वो नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़ें ताकि हम सब मिलकर इस कार्य को और अच्छे ढंग से कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *