चिंतपूर्णी जनमंच में 13 बच्चियों को प्रदान किए गए बेबी किट्स

\

चिंतपूर्णी जनमंच में 13 बच्चियों को प्रदान किए गए बेबी किट्स
ऊना (8 सितंबर)-
चिंतपूर्णी जनमंच के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने 13 बच्चियों को बेबी किट्स प्रदान किए। इनमें घंगरेट की बेबी, गिंडपुर मलौण की बेबी, डुहल भंगवाला की हिमांशी, बधमाणा की तनवी, लोहारा अप्पर की बेबी, बेहड़ भटेड़ की जुड़वां बच्चियां, नारी की मानवी व शायशा सिंह, डुहल भटवाला की दिव्यांशी व बेबी, छपरोह की बेबी तथा शिवपुर की बेबी शामिल हैं। डॉ. सहजल ने पोषण अभियान के तहत 6 नवजात बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। जिनमें डुहल भटवाला के शिवाय, सेजल व रुद्रांश, नारी चिंतपूर्णी की काव्यांशी व दिव्यांश व डुहल भटलावा की चाहत शामिल हैं। इसके अलावा हमारे गांव की बेटी, हमारी शान योजना के अंतर्गत 15 लड़कियों के नाम के बोर्ड प्रदान किए गए। जिनमें बधमाणा की शशि बाला, तियाई की नौरीन मुमताज, प्रंब की डॉ. मनीषा ठाकुर, मैड़ी खास की डॉ. आरती, निधि ठाकुर, शालू शर्मा, कलरूही की प्रिया जसवाल, दीपशिखा मिन्हास, कीर्ति मिन्हास, चौवार की नीतिका देवी, शिवानी ठाकुर, दियारा की एकता रानी, अंजना कुमारी, लोहारा लोअर की दीक्षा शर्मा के नाम के बोर्ड प्रदान किए गए।जनमंच के दौरान 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म भी की गई। इनमें छपरोह की ज्योति शर्मा, झोला भटोला की कृतिका भारद्वाज, नारी की अंदीप तथा सुषमा रानी व कोटली की राजविंदर कौर शामिल हैं। इसके अलावा एक बूटा बेटी के नाम योजना के अंतर्गत दो बच्चियों को अर्जन तथा कचनार के पौधे प्रदान किए गए।
134 लोगों के हुए मेडिकल टेस्ट
जनमंच के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 134 व्यक्तियों को मेडिकल टेस्ट किए। जिनमें 67 शूगर तथा 67 व्यक्तियों के खून की जांच की गई। 57 व्यक्तियों के दांतों की जांच की गई। इसके अलावा 14 परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाकर मौके पर ही बनाए गए। आयुर्वेदिक विभाग ने 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा 4 जाति प्रमाण पत्र तथा 4 बोनाफाइड प्रमाण पत्र भी बनाए गए।
प्री जनमंच में लगे कुल 84 कैंपप्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न विभागों ने कलस्टर 12 ग्राम पंचायतों में 84 कैंपों को आयोजन किया। प्री-जनमंच में राजस्व विभाग ने 21 इंतकाल दर्ज किए तथा 185 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए, जिनमें बोनाफाइड तथा अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित सर्टिफिकेट शामिल हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा जॉब कार्ड आदि 27 प्रमाण पत्र तथा पंचायती राज विभाग ने बीपीएल तथा जन्म-मृत्यु के 15 प्रमाण पत्र जारी किए।