शिक्षक दिबस पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन ।

शिक्षक दिबस पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन ।
फतेहपुर /5 सितम्बर / रीता ठाकुर
:
आदर्श मॉडल हाई स्कूल चाटा खड्ड में गुरुबार को शिक्षक दिबस की धूम रही ।इस मौके पर स्कूली बच्चों की भिन्न -भिन्न प्रतियोगिताएं कारबाई गई ।इस मौके पर भाषण कला ,नृत्य कला ब संगीत कला का भी आयोजन करबाया गया ।वहीं बच्चों ने अध्यापकों की भूमिका भी बखूबी निभाते हुए सभी अध्यापकों को शिक्षक दिबस की बधाई दी ।वहीं स्कूल प्रबंधक करनैल राणा ने बच्चों को शिक्षक दिबस विस्तृत जानकारी दी ।