चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों की अध्यक्षता में निर्धन प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी गई राशन की गाड़ी ।

वेदांत आचार्य श्री सतगुरु चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों के नेतृत्व में राशन की सहायतार्थ भेजी गाड़ी।
हरौली / 28 मार्च / राजेश
श्री सतगुरु भूरीवाले गुरु गद्दी परम्परा गरीबदासी सम्प्रदाय के चौथे स्वरूप वर्तमान गद्दीनशीन वेदांत आचार्य श्री सतगुरु चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों की अध्यक्षता में शनिवार को अति निर्धन 100 प्रवासी मजदूरों जो यहां लालूवाल चौंक के आसपास रहते हैं उन परिवारों लिए राशन की गाड़ी श्री लाल पुरी बिष्णु धाम बीटन भूरीवाले नाम लेवा संगत के द्वारा महाराज श्री जी की प्रेरणा से भेजी गई और एक परिवार के एक महीने का राशन प्रति परिवार 20 किलो राशन की गाड़ी भेजी गई । 29 मार्च को भी इसी तरह 100 परिवारो के लिए राशन की गाड़ी भेजी जाएगी आज गाड़ी भेजने के समय महाराज श्री जी के साथ हरोली के एस डी एम श्री गौरव चौधरी जी, और श्री लाल पुरी बिष्णु धाम भूरीवाले नाम लेवा संगत उपस्थित रहे ।