एक मार्च को बंद रहेगी बिजली

कुल्लू / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
कुल्लू शहर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते एक मार्च को सर्किट हाउस, फारेस्ट कालोनी, बाला बेहड़, मियां बेहड़, अपर ढालपुर, होटल शोभला, ग्रीन पीस कालोनी, पोस्ट आफिस और लोअर ढालपुर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।