May 15, 2025

राज देवता श्री माधव राय की अंतिम जलेब के साथ अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव संपन्न राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की जलेब की अगुवाई ****कहा… हिमाचल की विशेषता है देव संस्कृति में लोगों की आस्था

0


मंडी / 28 फरवरी / एन एस बी न्यूज़ :

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर शुक्रवार को मंडी में श्री राज माधव मंदिर से पड्डल मेला ग्राउंड तक पारम्परिक तीसरी एवं अंतिम जलेब (शोभायात्रा) की अगुवाई की।
इससे पहले, राज्यपाल ने राज देवता श्री माधव राय और बाबा भूतनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की।


इस बार महोत्सव में 194 पंजीकृत देवी-देवता पहुंचे थे। शिवरात्रि महोत्सव के समापन पर शुक्रवार को चौहटा की जातर के बाद दोपहर दो बजे जलेब शुरू हुई जो चौहटा, समखेतर, बालक रूपी मंदिर व बाबा भूतनाथ मंदिर के बाद सेरी मंच से से होते हुए पड्डल में संपन्न हुई।
इस अवसर पर पड्डल मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल की समृद्ध देव संस्कृति और इसमें लोगों की गहरी आस्था एक ऐसी धरोहर है जो इस पहाड़ी प्रदेश की बड़ी विशेषता है। उन्होंने जलेब में शामिल होने के अपने अनुभव को अभूतपूर्व बताया और कहा कि देव आस्था और लोक संस्कृति का अदभुत समागम देख कर वे अभिभूत हैं।
उन्होंने इस बार जलेब की पुरातन परंपरा को पुनः स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम व महोत्सव समिति के सभी सदस्यों की सराहना की।
महिलाएं बढ़ेंगी तो देश बढ़ेगा
राज्यपाल ने महोत्सव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देने के लिए बेटियों का उनके माता पिता के साथ हिमाचली परिधानों में रैम्प वॉक और फैशन शो आयोजित करने के लिए भी महोत्सव समिति की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की तरक्की के साथ देश की तरक्की जुड़ी है। महिलाएं बढ़ेंगी तो देश बढ़ेगा। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आईं हैं। समावेशी विकास के लिए उनकी भागीदरी जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को समान अवसर देने और उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत को रेखांकित किया।


नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए मिलकर करें प्रयास
राज्यपाल ने नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल को नशे के चंगुल से बचाने के लिए सभी के समन्वित प्रयासों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मेहनतकश हिमाचलियों के बूते आज राज्य अन्यों के लिए विकास की मिसाल बन गया है। उन्होंने भविष्य में भी इस विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने के लिए इसी प्रकार मिलकर काम करने पर बल दिया।
बंडारू दत्तात्रेय ने मेले में पधारे देवी देवताओं के मान सम्मान और सभी देवलुओं, बजंतरियों की सुविधाओं का ठीक ध्यान रखने के लिए महोत्सव समिति की पीठ थपथपाई।
इस मौके राज्यपाल ने महोत्सव में करवाई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
इसके उपरांत, राज्यपाल ने पड्डल में विभिन्न विभागोंकी हिमाचल की पांच दशक की स्वर्णिम यात्रा पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि साल 2020 के हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष होने के चलते इस बार के शिवरात्रि महोत्सव की थीम हिमाचल की 5 दशक की स्वर्णिम यात्रा पर केंद्रित रही।
मंडी के उपायुक्त एवं मेला समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत किया और उत्सव के पिछले सात दिनों के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने इस अवसर पर राज्यपाल को सम्मानित भी किया।
समापन समारोह में मंडी के विधायक अनिल शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्ष सरला ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में मंडी जिला और प्रदेश की अन्य जगहों से आए लोग मौजूद रहे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *