May 14, 2025

कुल्लु द्वारा एक मुफत कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

0

कुल्लू / 25 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

आज दिनांक 25.02.2020 को सचिव, एंवम् अतिरिक्त मुख्यन्याययिक दंडाधिकारी श्री अनिल शर्मा, द्वारा ड्रग-डी एडीकशन सैन्टर, गुन्जन, भुन्तर जिला कुल्लु में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला कुल्लु द्वारा एक मुफत कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अतिरिक्त मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी, श्री अनिल शर्मा ने वहां पर नशा, और मुफत कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया, श्री अनिल शर्मा ने कहा कि आज के मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। कोकीन, चरस, हेरोइन, अफीम, गांजा, शराब, भांग जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करके लोग अपना जीवन खराब कर रहे हैं। ये पदार्थ कुछ समय के लिए नशा देते है जिसमें व्यक्ति को सुखद अनुभेत होती है पर जैसे ही नशा खत्म होता है व्यक्ति फिर से उसे लेना चाहता है। कुछ ही दिनों में उसे इन पदार्थों की लत लग जाती है। स्कूल, काॅलेजों में ड्रग्स, नशीली गोलियां चोरी छिपे बेचीं जा रही है जो युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है। इन मादन पदार्थों का सेवन करने के बाद जल्द ही इसकी लत लग जाती है। उसके बाद लोग चाहकर भी इस छोड़ नहीं पाते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने नाल्सा की सभी स्कीमों तथा मुफत कानूनी सहायता के बारे में काफी विस्तापूर्वक बताया। इस अवसर पर वहां पर वहां के इन्चार्ज व अन्य स्टाॅफ भी वहां मौजूद थे। तथा जिसे वहां के समस्त लोगों ने काफी ध्यानपूर्वक सुना, जिसे सुनकर वहां के समस्त लोग सुनकर काफी लाभान्वित एवम् खुश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *