May 16, 2025

जिला रैड क्रॉस सोसायटी ने दौलतपुर में लगाया रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर

0

ऊना / 24 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने किया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया तथा 425 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में 200 लोगों के खून, बीपी, शूगर सहित अन्य टेस्ट और 15 के एक्सरे किए गए। इसके अतिरिक्त आयुवेर्दिक विभाग द्वारा भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति तथा आयुष के तहत ऋतु आधारित खानपान के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान विधायक राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी की स्थापना 1920 में पार्लियामैंटरी एक्ट के तहत की गई थी। उन्होंने कहा कि पीडि़तों की सेवा ही रैड क्रॉस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है और रोगियों, जरूरतमंद लोगों व समाज के असहाय वर्ग की मदद के लिए रैड क्रॉस हमेशा आगे रहती है। उन्होंने कहा कि रैड क्रॉस आंदोलन को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाना जरूरी है और समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस आंदोलन के साथ जुडकऱ जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से विशेषकर युवाओं से मानव सेवा के लिए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढक़र भाग लेने तथा नियमित तौर पर स्वेच्छा से रक्तदान करने का आह्वान किया।

इस अवसर एडीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है और लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष हमारे देश में ईलाज के दौरान रक्त के अभाव में कई लोगों की जान चली जाती है, ऐसे में रक्तदान करने से किसी भी बीमार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। 

इस अवसर पर एसपी ऊना डॉ. कार्तिकेन गोकुलचंद्रन, एएसपी विनोद धीमान, सहायक आयुक्त रेखा कुमारी, एसडीएम गगरेट विनय मोदी, सीएमओ रमन कुमार शर्मा के अलावा रैड क्रॉस सोसायटी के सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर, प्रमोद शर्मा, दलविन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *