ब्रांच रिलेशन एक्सीक्यूटिव पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 5 फरवरी को

बिलासपुर / 1 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
जिला रोजगाार अधिकारी हंस राज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केलिबएचआर बिसनस सप्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, चण्डीगढ़ द्वारा 30 ब्रांच रिलेशन एक्सीक्यूटिव (एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड) के पदों को भरने के लिए 5 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह सभी नियुक्तियां हिमाचल एस.बी.आई. कार्ड की सहभागी शाखाओं में दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार 700 से 14 हजार 147 रुपये तक मासिक मानदेय तथा कंपनी द्वारा निर्धारित इनसेंटिव तथा वाहन भत्ता दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 18 से 28 आयुवर्ग के किसी भी विषय में बारहवीं तथा स्नातक पास इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजो सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे पहुच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।