May 6, 2025

HP : IPS सतवंत अटवाल त्रिवेदी होंगी हिमाचल की DGP,अधिसूचना जारी…….

0

शिमला / 2 जनवरी / न्यू सुपर भारत

संजय कुंडू की जगह 1996 बैच की IPS अफसर सतवंत अटवाल को कार्यकारी DGP लगाया गया है। सतवंत के पास मौजूदा समय में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो और CID में ADGP का कार्यभार है। कुंडू को आयुष विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है।

इस संबंध में मंगलवार देर शाम को गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई। सतवंत अटवाल वर्तमान में एडीजी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर तैनात है। इनके पास एडीजी सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *