नड्डा के अध्यक्ष बनने पर घुमारवी मे फूटे पटाखे
घुमारवी / 20 जनवरी / सुरिंदर जम्बाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बनाए जाने के उपलक्ष्य पर घुमारवी शहर में युवा मोर्चा व भाजपा समर्पित लोगों ने खूब पटाखे फोड़े गए व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया है । नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी पर घुमारवीं में जश्न मनाया गया जिसमेँ ब्यापार मड़ल ,युवा मोर्चा व लोगों के द्धारा चुने हुए प्रतिनिधियों ने गांधी चौक पर इक्कठे होकर खुशी मनाई गई है ।
भाजपा समर्पित यह लोग घुमारवीं के गांधी चौक पर एकत्रित हुए और नड्डा के समर्थन में जमकर नारेबाजी व कार्यकर्ताओं ने पटाखे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया है ।
ब्यापार मड़ल के प्रधान हेमराज संख्यान ने कहा कि जिला बिलासपुर के साथ हिमाचल के लोगों के लिए यह गौरविंत क्षण है जो एक छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश से निकल कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष पद नड्डा की ताजपोशी हुई हैं ,हिमाचल के लोगों के अविश्वसनीय क्षण है ।
इस मौके पर युवा मोर्चा से कमल महाजन ,मनीष ठाकुर ,राजेंद्र चंदेल ,लक्की चंदेल सहित काफी युवाओं ने भाग लिया है ।