May 4, 2025

खाली समय में साईकल और खेलों में जुटे युवा और नशे से रहे दूर: राजकुमार चन्देल

0

कुल्लू / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत कुल्लू के रथ मैदान से टिकरा वाऊड़ी तक  साइकिल रैली का आयोज‌न किया गया जिसमें जिला पुलिस कुल्लू के एएसपी राजकुमार चंदेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान 6 किलोमीटर साइकिल रैली निकाली गई। कुल्लू जिला के विभिन्न खंडों में वाॅक ए थोन कार्यक्रम विभिन्न युवक मंडलों के साथ आयोजित किए गए ।

इस कार्यक्रम में कुल्लू के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट हरि ठाकुर ने रैली में भाग लिया। हरि द्वारा कुल्लू से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा की है। राजकुमार चन्देल ने  सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज के युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में उपयैग करने की जरूरत है और नशे जैसी बुरी आदतों से बचे और फ्रि समय में साईकल और खेल गतिविधियों में अपनी ऊर्जा का प्रयोग करे । ऐसा करने से युवाओं का शारीरिक ,मानसिक और बौद्विक विकास होता है । यातायात के नियमों के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी की आज हर आयु वर्ग के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना भी आवशयक है ।

ओवर स्पीड़, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग, बिना लाइसेंस, प्रदूषण ना फैलाये, शराब पी कर गाड़ी ना चलाना की भी अपील की ।

जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा पुरे भारत वर्ष में विभिन्न युवक मड़लों के साथ यह साईकल रैली करवाई गई है। फीट इंडिया कार्यक्रम के तहत यह साईकल रैली कु्ल्लू में भी करवाई गई और कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला पुलिस कुल्लू और कार्यक्रम में आये हुए राईडरों का धन्यावाद भी किया ।

साईकल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से प्रमाण प्रत्र और मैड़ल भी भेंट किये । ओम दुर्गा युवक मड़ल नरोगी ने भी वाॅक ए थाॅन मैराथन युवक मड़ल द्वारा करवाई गई।

साईकल रैली के अवसर पर सुनील गौरपा, जेहर शाघड़ी स्पोट्स युवक मड़ल के प्रधान पूर्ण चंद, महिला मड़ल के प्रधान अनिता, नेहरू युवा केंद्र के राष्टी्य युवा स्वयंसेवी ममता, चम्पा, धर्मेंद्र, राकेश कुमार कार्यक्रम के दौरान उपसि्थत रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *