25 और 26 जुलाई को बिजली बंद

electricity cut
धर्मशाला / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियता रमन भरमौरिया विद्युत उपमण्डल-1 धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 और 26 जुलाई, 2023 को 11 के.वी. धर्मशाला फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों दाड़ी , आई टीआई , निचला व उप्पर बडोल , हब्बड़ , रेनबो , भटेच , पासू , मनेड ,कनेड , सुक्कड़ इत्यादि तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।