अंत्योदय मेलों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य ध्येय : विधायक दुड़ाराम

भट्टू / 3 मई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित किए जा रहे अंत्योदय मेल के दूसरे दिन बुधवार को फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलों का अवलोकन किया। मेले के दूसरे दिन भट्टू खंड के 377 लाभार्थी परिवारों में से 330 लाभार्थी मेले में पहुंचे।
विधायक दुड़ा राम ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य ध्येय है।
गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना कारगर सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना से सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास को साकार करते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है।
इस दौरान विधायक ने विभिन्न स्टॉलों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाने आए लाभार्थी परिवारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इन अंत्योदय मेलों में नागरिक ज्यादा से ज्यादा भाग ले ताकि उनको सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिला में सभी खंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय मेले लगाए जा रहे हैं। इन मेलों में एक लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों की आमदनी बढ़ाने व उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के मद्देनजर सरकार द्वारा सभी जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अंत्योदय मेले लगाए जा रहे हैं। भट्टू कलां में दो दिन चले इन अंत्योदय मेले में कुल 761 परिवार चिन्ह्ति किए गए थे, जिनमें से पहले दिन 370 परिवारों व दूसरे दिन 377 में से 330 लाभार्थी परिवारों को आमंत्रित किया गया था।
अंत्योदय मेले में एसडीएम राजेश कुमार, सीएमजीजीए सुरभि साहू, बीडीपीओ भजन लाल, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष बंसीलाल, कृष्ण जांगड़ा, अमर सिंह, बलजीत सिंह, महेंद्र सिंह माचरा, राज माचरा, इंद्र भांभू, राकेश भादू, राजेश बेनीवाल, आत्मा राम बेनीवाल, प्रेम सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।