गेहूं फसल के खरीद व उठान में जिला फतेहाबाद का प्रदेश में चौथा स्थान

फतेहाबाद / 1 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी खरीद एजेंसियों व ठेकेदारों को निर्देश दिए है कि वे आने वाले तीन दिनों में मंडियों से गेहूं फसल का उठान कर लें। इसके अलावा खरीद एजेंसियां फसल खरीद सुनिश्चित करें, किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त मनदीप कौर सोमवार को अपने कार्यालय में भूना अनाज मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक कर भूना में खरीद कार्यों की समीक्षा कर रही थी।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में दस अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी।
उन्होंने किसानों व व्यापारियों के सहयोग की तारीफ की और कहा कि आपसी तालमेल से फसल की खरीद सुचारू चली है। प्रदेश में गेहूं खरीद व उठान में जिला का चौथा स्थान है। 99.96 प्रतिशत किसानों को खरीद का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने किसानों व व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आगामी से तीन व चार दिनों में मंडियों से गेहूं फसल का उठान करवा दिया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को अतिरिक्त वाहन लगाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि फसल खरीद और उसका उठान करवाकर किसानों को पेमेंट करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। किसानों की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जहां कहीं भी उठान कम हुआ है, वहां अतिरिक्त उठान वाहन लगाकर इसे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, जीएम हैफेड राजेश हुड्डा सहित भूना व्यापार मंडल व किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।