रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए शुरू की गई पंजीकरण मोबाइल के जिला में दिखे अच्छे परिणाम

फतेहाबाद / 1 मई / न्यू सुपर भारत
जिला प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से दिव्यांगजन के लिए मोबाइल के माध्यम से शुरू की गई पंजीकरण सुविधा के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। दिव्यांगजनों द्वारा अभी तक विभिन्न उपकरण प्राप्त करने के लिए 311 से अधिक दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाया है। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि मात्र 10 दिन में दिव्यांगजनों द्वारा घर बैठे ही पंजीकरण मोबाइल के माध्यम से करवाया गया है जिसके कारण उन्हें फतेहाबाद मुख्यालय नहीं आना पड़ा।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम जो टोहाना, रतिया, भूना व भट्टू में कार्यरत है वे भी दिव्यांगजन को पंजीकरण के लिए मदद कर रहे हैं। रेडक्रॉस की टीम ने रतिया के विभिन्न दिव्यांगजनों से बात की और उनका मौके पर ही पंजीकरण किया। उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठन व ग्राम पंचायतों द्वारा भी सीधे तौर से दिव्यांगजन का पंजीकरण मोबाइल नंबर 8708121406 पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि जो वरिष्ठ नागरिकजन कानों से सुन नहीं पाते, उनके भी पंजीकरण किए गए हैं और जो दिव्यांग चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उन दिव्यांगजन का पंजीकरण किया गया है। फतेहाबाद उपमंडल में 155 दिव्यांग, रतिया में 53, टोहाना में 52, भट्टू में 28 व भूना में 18 दिव्यांगजन अभी तक पंजीकरण करवा चुके हैं।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि कम्प्यूटराइज्ड सूची एलिम्को कानपुर, भारत सरकार व उनकी सहयोगी संस्था एलिम्को आसरा सैंटर, सोनीपत को भेजकर कैम्प लगवाए जाएंगे। उपायुक्त ने जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम पंचायतों व दिव्यांगजन की सेवा में लगी संस्थाओं से आह्वान किया कि यदि उनके आस-पास कोई दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकजन रहते हैं और उन्हें विभिन्न उपकरणों की आवश्यकता है तो वे मोबाइल नंबर 8708121406 पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के मोबाइल नंबर 8571856900 पर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।