दिगल में जनमंच से पूर्व बैठक का आयोजन

नालागढ़ / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
दिगल में 3 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत 2 अप्रैल को दिगल में एक बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन इकबाल जाफर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ने सभी विभागों के अधिकारियों से प्री जनमंच आयोजन के दौरान उनके विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतों एवं मांगो बारे विस्तृत चर्चा की तथा इस संदर्भ में कार्य प्रगति बारे भी जानकारी हासिल की। उन्होंने जनमंच से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि जनमंच के लिए चयनित सभी ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 90 इंतकाल, 4 खानगी तकसीम, 34 निशानदेही तथा 400 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, तहसीलदार रामशहर जनक राज खंड विकास अधिकारी कुनिहार तारा शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान पवन कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।