May 2, 2025

उपायुक्त ने झंडा रस्म और पूजा-अर्चना के साथ किया चैत्र मास मेले का शुभारंभ

0

हमीरपुर / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेला सोमवार से आरंभ हो गया। जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर की आयुक्त देबश्वेता बनिक ने मंदिर परिसर में झंडा रस्म, हवन एवं पूजा-अर्चना के साथ चैत्र मास मेले का शुभारंभ किया।

उपायुक्त ने एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एसडीएम बड़सर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामरत्न शर्मा, मंदिर के महंत राजेंद्र गिरि, कांगड़ा सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, डीएसपी शेर सिंह, कार्यकारी मंदिर अधिकारी सुभाष ठाकुर, मंदिर न्यास के सदस्यों और बड़ी संख्या में आम श्रद्धालुओं की उपस्थिति में झंडा रस्म अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *