May 7, 2025

एक साल पांच काम अभियान के तहत विकास कार्योंं का प्राथमिकता पर करें कार्योन्वयन – सत्ती

0

ऊना / 3 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विकास खंड ऊना के तहत एक साल पांच काम अभियान सहित अन्य मदों के अंतर्गत चलाए जा रहे विकास कार्याें को लेकर आज जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। उन्होंने कहा कि एक साल पांच काम के तहत कार्यान्वित किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता दें और इन कार्यों में गुणवत्ता और पूर्ण करने की तय समय सीमा का पूरा ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंें बुनियादी ढांचों को सुदृढ करना इसका मुख्य उद्देश्य है।सत्ती ने बताया कि 14वें वित्तायोग के तहत विकास खंड ऊना की 36 पंचायतों के लिए 17.98 करोड़ रुपये की राशि आबंटित हुई थी जिसमें से 17.63 करोड़ व्यय हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 14वंे वित्तायोग की बकाया राशि को शीघ्र विकास कार्यो पर खर्च किए जाए। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग के तहत 38.32 करोड़ की राशि आबंटित की गई है। सतपाल सत्ती ने कहा कि पंचायतों के पास विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है।

सरकार पंचायतों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास कार्यों के लिए पंचायतों को सीधे धन उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साल पांच काम अभियान के तहत सभी पंचायतों को पांच बड़े कार्य करने का लक्ष्य दिया गया ताकि पांच वर्षों में 25 महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा सकें। अभियान से गांवों की तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने बताया कि एक साल पांच काम योजना के तहत खंड ऊना में 175 कार्यों का चयन किया गया है जिनमें से 20 काम पूर्ण किए जा चुके हैं जबकि 65 पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधि फील्ड में जाकर कार्यो को स्वयं निरीक्षण करें ताकि यह कार्य समय सीमा में पूरे किये जा सकें।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधानों से आहवान किया कि पंचायत घरों के निर्माण के संबंध में विस्तृत मामला तैयार करके बीडीओ कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि मामलों को स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जा सके।इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, बीडीआ रमनवीर सिंह चैहान सहित विकास खड की पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, सचिव व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *