May 5, 2025

1.45 करोड़ से एक साल में बनकर तैयार होगा चमयाड़ी पीएचसी भवनः कंवर

0

ऊना / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 1.45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चमयाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि पीएसची भवन बनाने के लिए एक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

कंवर ने कहा कि नए भवन से मतोह, सिंहाणा, डोलू, जड़ोला, पंतेहड़ी, कनेहरा, चमियाड़ी, सरोह, जटेहड़ी, बसातर तथा रछोह के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा सुदृढ़ किया गया है। थाना कलां में अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो रहा है तथा यहां पर टेलीमेडिसन की सुविधा भी आरंभ की गई है, जिसमें पीजीआई व एम्स के डॉक्टर चिकित्सीय सलाह देते हैं। 

गौसदन का निरीक्षण करेंगे कंवरग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र शनिवार को प्रातः 10 बजे गौ सदन थानाकलां का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि गौ सदन का निरीक्षण करने के उपरांत वह दोपहर 2.30 बजे आईपीएच विश्राम गृह में जनसमस्याओं का निवारण करेंगे। वहीं रविवार को प्रातः 10.30 बजे वीरेंद्र कंवर ग्राम पंचायत करमाली में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा देर शाम शिमला के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *