जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य ने आज चमियाना में नव निर्मित सुपर स्पेशीलिटी ब्लॉक के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

शिमला / 03 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य ने आज चमियाना में नव निर्मित सुपर स्पेशीलिटी ब्लॉक के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशीलिटी ब्लॉक में 18 करोड़ की मशीनरियां उपलब्घ करवाई जा चुकी है उन्होने अन्य मशीनरियों को भी तुरन्त उपलब्ध करवाने के निर्देश विभाग को दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संपर्क मार्ग़ को चौड़ा करने तथा बिजली विभाग को ट्रासफार्मर लगवाने एवं सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटिड के अधिकारियों को पानी की आपूर्ती को पूर्ण करने के दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने सम्बधित विभागों के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि सुपर स्मेशीलिटी ब्लॉक की सुविधाएं लोगो को जल्दी से जल्दी मुहैया करवाई जा सके।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, चिकित्सा अधीक्षक आईजीएमसी डॉ जनक राज, अधिशाषी अभियंता सुधीर गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।