May 6, 2025

आज 72 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

0

ऊना / 15 नवंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 16 नवंबर को जिला में 72 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी दुलैहड़, भदसाली़, धुसाड़ा, दौलतपुर चैक, संतोषगढ़, बसदेहड़ा व बीटन, पीएचसी मरबाड़ी, बढे़ड़ा राजपूतां, पालकवाह, बाथड़ी, बढे़ड़ा, अकरोट, शिवपुर, चक्क सराय, धर्मशाला महंतां, चुरूडू, सोहारी टकोली, देहलां, लठियाणी, रायपुर मैदान, कुठारबीत, खड्ड, सलोह, पंजावर, अम्लैहड़ व चलोला, एचएससी नंगड़ां, छतरपुर, जखेड़ा,

चताड़ा, डंगोली, समूरकलां,बसाल, नंगल सलांगड़ी, भरमौत, ललड़ी, गोंदपुर बुल्ला, सिंगां, पूबोवाल, दियोली, अंदोरा, घनारी, कटोहड़ कलां, नंगल जरियाला, पिरथीपुर, डंगोह, लोहारली, नेहरी, गंगोटी, लोहारा, रपोह मिसरां, पंजोआ, चाहबाग व टकारला, ईएसआई मैहतपुर, लोअर  भंजाल, मोबाईल टीम घालूवाल, एचडब्ल्यूसी अंबोटा,

पंचायत घर बालीवाल, पंचायत घर समनाल, एडब्ल्यूसी टटेहड़ा, पंचायत घर रोड़ा, एडब्ल्यूसी मटयाल्का संगनेई, एडब्ल्यूसी दिलवां, मोबाईल टीम अंब, टाऊन हाॅल ऊना, डेरा बाबा रूद्रानंद नारी, एडब्ल्यूसी नंदपुर, जीपी डूहल बटवाला, पंचायत घर मैड़ी खास व एडब्ल्यूसी अप्पर गोंदपुर बनेहड़ा में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *