सतपाल सिंह सत्ती ने कुठारखुर्द में किया सिंचाई योजना का भूमिपूजन
ऊना / 03 नवंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत कुठारखुर्द में 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस योजना के निर्माण के लिए स्थानीय निवासी वतन चंद द्वारा पांच मरले भूमि दान की गई। इस मौके पर सत्ती ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की बड़े समय से इस क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना की मांग थी जिसके निर्माण का आज आरंभ हुआ है। योजना के बनने से लगभग 25 हैक्टेयर क्षेत्र कृषि भूमि को सिंचाई योग्य पानी उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने बताया कि इस रिग से होते हुए सिद्ध चाणो मंदिर तक सीमंेटिड रास्ते का निर्माण किया जाएगा जिसका 21 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।
रास्ते के निर्माण के लिए कुछ ही दिनांे में पहली किश्त के रुप में पांच लाख रुपये प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को सुदृढ़ करनेे पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के कार्यकाल के दौरान कुठारखुर्द में अनेकों विकास कार्यों की सौगात दी है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लिंक रोड से कुठारखुर्द तक 8 लाख रुपये से इंटरलाॅकिंग पेवर ब्लाॅक्स लगाए गए हैं। स्थानीय प्राईमरी स्कूल की दौ लाख रुपये से चारदीवारी का कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि चार लाख रुपये की लागत से तैयार करके महिलामंडल भवन जनता को समर्पित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस भवन के गेट, चारदीवारी और शौचालय के निर्माण के लिए अढ़ाई लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान रचना देवी, उपप्रधान चमन लाल, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान व एसडीओ होशियार सिंह, समाज सेवक मोहन सिंह, जसविन्द्र, सर्वजोत तथा कमलदेव सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।