क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया स्वच्छता अभियान

जाखल / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर वेस्ट इक_ा करना तथा गांव के विभिन्न जगहों पर साफ सफाई के महत्व को बताना आदि जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों द्वारा भट्टू, जाखल, पिरथला, ललोदा में रेलवे विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा संदेश दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा करकट नहीं डालना चाहिए। अगर हम कोई भी चीज खाते हैं तो उसके रेपर को डस्टबिन में ही डालना चाहिए। कूड़ा करकट को इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए इसमें अपना अपेक्षित सहयोग देगा। इस दौरान लोगों को कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।