May 4, 2025

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने और योजना को सुचारू रूप से कार्यरूप में परिणत करने के दृष्टिïगत आपसी तालमेल के साथ काम करें सम्बन्धित अधिकारी

0

अम्बाला / 08 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के डाटा से गरीबों की पहचान की गई है। इन परिवारों की शिक्षा, स्कील डिवलैपमैंट, स्वरोजगार के माध्यम से आय को आरम्भ में एक लाख रूपये वार्षिक व उसके पश्चात 1.80 लाख रूपये से उपर तक बढ़ाने का लक्ष्य रहेगा। इस स्कीम के क्रियान्वित हेतु एक जिला स्तरीय टास्क फोरस कमेटी का गठन किया गया है, इस योजना को कार्यरूप में परिणत करने के लिए छ: विभागों के अधिकारी लिए गए हैं जिनमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा कौशल विकास मिशन, पशुपालन व डायरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग व जिला रोजगार अधिकारी विभाग शामिल हैं।

ये सभी विभाग उन 16 विभागों की सहायता करने का काम करेंगे जिनके दृष्टिïगत योजना को कार्यरूप में परिणत किया जा सके। जिला में टास्क फोरस कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे, जो समय-समय पर स्कीम के क्रियान्वयन बारे समीक्षा करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी इसके सदस्य सचिव बनाए गए हैं।

उपरोक्त जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि योजना के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाएं ली गई जिनमें महिला एवं बाल विकास अधिकारी अम्बाला प्रथम, ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, इलैक्ट्रोनिक तथा सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय, भारत सरकार, पशुपालन और डेयरी विभाग, बागवानी विभाग,

खादी एवं ग्रामोद्योग, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा महिला विकास निगम, जिला कल्याण अधिकारी, अम्बाला, रोजगार विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, विकास एवं पंचायत विभाग व मत्स्य पालन विभाग शामिल हैं। सम्बन्धित विभागों की संख्या 16 हैं, अब सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जरूरतमंद या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित करने वाले लोगों का मार्गदर्शन और मदद करेंगे। इस मीटिंग में जिला के 16 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

एडीसी ने एंजैडा अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि सम्बन्धित जोनल कमेटी अध्यक्ष एंव सदस्य सरकार की हिदायतों के अनुसार कैंप लगायेंगे तथा उन कैंपों में 50-50 चिन्हित व्यक्तियों के परिवारों को बुलाकर उपरोक्त 16 विभागो व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार से जानकारी देंगे। सम्बन्धित व्यक्ति किस प्रकार का कार्य करना चाहता है, उसकी मदद करेेंगे, साथ ही स्कीमों संबधी विषयों को लेकर उनका मार्गदर्शन करेंगे ताकि वह अपने कौशल और रूचि अनुसार वह अपना स्वयं का कारोबार स्थापित कर सके और उसकी आय में वृद्घि हो सके।


उन्होंने यह भी बताया कि गत 23 अगस्त को प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से सभी गठित कमेटीयों के जोनल हैड को उक्त योजना को कार्यरूप में परिणत करने बारे ट्रेनिंग दी जा चुुकी है। सभी 16 विभागों की प्रचलित स्कीमों की बुकलेट भी चण्डीगढ निदेशालय द्वारा द्धह्लह्लश्चह्य://श्चड्डह्म्द्ब1ड्डह्म्ह्वह्लद्धड्डठ्ठ.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर डाली गई है। सभी जोनल हैड को वेबसाईट के यूजर आईडी व उनके पासवर्ड दूरभाष पर प्राप्त हो चुके हैं और सम्बन्धित लाभार्थियों का डाटा वैबसाईट में दिखने भी लग गया है। इसलिए हम सबकी यह सांझी जिम्मेदारी बन जाती है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण योजना को सुचारू रूप से कार्यरूप में परिणत करें।

उन्होंने यह भी कहा कि स्कीम के तहत जो 16 विभाग लिए गये हैं, आवश्यकता अनुसार कमेटी हैड विभागों की सेवाएं लेंगे। यदि कोई परिवार उस स्कीम का लाभ लेना चाहता है उसे प्राथमिकता के आधार पर स्कीम का लाभ दिया जायेगा। उन्होने बैठक में यह भी कहा कि जिला सूचना एंव विज्ञान अधिकारी सभी जोनल हैड को उक्त स्कीम के ऐप बारे भी प्रशिक्षण देंगे ताकि व्यवस्था को पूरी पारदर्शिता के साथ मूर्त रूप दिया जा सके। सभी उपमंडल अधिकारी इस योजना में अपने अपने एरिया के सुपरवाईजर बनाये गये हैं जो अपने अधीन गठित टीमों के कार्य की समय-समय पर सुपरविजन करते रहेंगे और उनका मार्गदर्शन भी करेंगे।


बैठक में एसडीएम अम्बाला शहर हितेष मीणा, बराडा के एसडीएम गिरीश चावला, नारायणगढ के एसडीएम नीरज, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद, डीडीपीओ रेणू जैन व सम्बन्धित ब्लाकों के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, स्वयं सहायता समूह से जुड़े अधिकारियों के साथ सम्बन्धित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *