May 4, 2025

नंगल कलां स्कूल में मनाया शिक्षा दिवस

0

संतोषगढ़ / 11 नवम्बर / पंकज

टाहलीवाल  के राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां में शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में कार्ड मैकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और निबन्ध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई।

कार्ड मैकिंग प्रतियोगिता में बारहवीं की नेहा चौधरी प्रथम स्थान पर, नोवीं कक्षा की ईशा द्वितीय स्थान पर तथा नोवीं कक्षा की गुरविंदर कौर तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की अंकिता नाहर प्रथम, बारहवीं कक्षा की शांति द्वितीय स्थान पर तथा बारहवीं कक्षा की कमलजीत कौर तृतीय स्थान पर रही। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नम्रता ने बच्चों को शिक्षा दिवस के महत्ब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों में रणजीत सिंह, रविन्द्र कुमार, गौतम सैनी, अनवर खान, निशा रानी, शिवानी, आरती, रजनी, रितिका समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *