Site icon NewSuperBharat

स्टाफ नर्स के भरे जायेंगे 89 पद

ऊना / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत

निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स के 89 पद बैच के आधार पर भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी में 35 पद जून 2011 बैच, सामान्य वर्ग की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 8 पद दिसंबर 2011 बैच, एससी श्रेणी में 17 पद मार्च 2011 बैच, एससी बीपीएल श्रेणी में 6 पद मई 2013 बैच, ओबीसी श्रेणी में 15 पद मार्च 2011 बैच, ओबीसी बीपीएल श्रेणी में 3 पद मार्च 2011 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 1 पद अबतक का बैच, एसटी श्रेणी में 3 पद दिसंबर 2011 बैच व एसटी बीपीएल श्रेणी में 1 पद मार्च 2012 तक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों हेतू न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं के साथ जीएनएम या नर्सिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि जिनका नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में 31 अगस्त से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि आवेदकों का नाम विभाग को भेजा जा सके। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version