लंगर लगाने को प्रतिदिन के हिसाब से लगेगी फीस: डीसी -उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में लंगर कमेटी के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
लंगर लगाने को प्रतिदिन के हिसाब से लगेगी फीस: डीसी
-उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में लंगर कमेटी के प्रतिनिधियों की हुई बैठक
ऊना, 15 जुलाई :
चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेलों को लेकर सोमवार को लंगर कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की। बैठक में लंगर कमेटियों के प्रतिनिधियों ने लंगर लगाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से फीस वसूलने की मांग की, जिसे उपायुक्त ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि लंगर लगाने को 5 हजार रूपए बतौर सिक्योरिटी जमा करने होंगे और 1000 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से फीस देनी होगी। साथ ही उन्होंने सभी लंगर कमेटियों से नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने की अपील की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पॉलीथिन व थमोर्कोल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, ऐसे में लंगर लगाने वाली सभी कमेटियां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पॉलीथिन व थमोर्कोल का कोई भी उत्पाद प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन व थमोर्कोल पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं और लंगर कमेटियों को पर्यावरण संरक्षण में प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पानी की छोटी बोतलें भी इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान मंदिर परिसर में जगह-जगह डस्टबीन लगाए जाएंगे और सभी यह सुनिश्चित करें कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। इस मौके पर बैठक में एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. रमन शर्मा सहित विभागों के अधिकारियों सहित लंगर कमेटियों के लगभग 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।