Site icon NewSuperBharat

संतोषगढ़ नगर में 113 वर्ष पुरानी गौशाला में श्री गोपालाष्टमी का 85 वां महोत्सव शुरू


संतोखगढ़ / 03 नबम्वर / पंकज


संतोषगढ़ नगर में 113 वर्ष पुरानी गौशाला में श्री गोपालाष्टमी का 85 वां महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को  सुबह चार बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ।

फि र शाम 4 बजे सुसज्जित की गई गऊओं तथा अन्य मनमोहक झाँकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई तथा नगर कीर्तन करके नगर की गलियों व बाजार को गोमय बना दिया गया। जगह-जगह पर हाथों में थालियाँ लिए हुए स्त्री पुरूषों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा गौमाता का आर्शीवाद लिया।

इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों में प्रधान शिव किशोर वासुदेवा, महासचिव प. प्यारे लाल शास्त्री, सचिव शिव कुमार शर्मा, अध्यक्ष हरि कृष्ण पटियाल,  वरिष्ठ उपप्रधान दिलबाग सैणी, उपप्रधान नरेन्द्र सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष छोटू राम सैणी, लेखाकार चरण दास महाजन, राकेश कुमार राणा, अमर सिंह सैणी, महेश कुमार चब्बा, मास्टर राकेश चब्बा, नागेश चब्बा, हरीश अग्रिहोत्री, सुमन कौशल, रोहित शर्मा, नरेश कुमार पुरी, शशी दत्त शर्मा, नील कण्ठ शारदा तथा सुभाष सैणी सहित सैंकड़ों की संख्या  में नगर व आसपास के लोग मौजूद थे।

Exit mobile version