Site icon NewSuperBharat

नालागढ़ में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

नालागढ़ / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह संक्षिप्त रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने सर्वप्रथम 10:50 पर शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात 11:00 बजे ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के उन महान देशभक्तों के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का महत्वपूर्ण अवसर है जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में अपना सर्वस्व नयोछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए आजादी तथा आजादी के पश्चात भी हिमाचल प्रदेश के वीर जवानों का महत्वपूर्ण योगदान है।समारोह में क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानीयों तथा शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कोरोना काल में बेहतरीन सेवा देने वाले स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, ग्रामीण विकास व पंचायती राज, नगर परिषद नालागढ़ तथा विभिन्न मीडिया कर्मियों सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में एसडीएम नालागढ़ ने सरकार द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने से संबंधित एक शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक साहिल अरोड़ा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषि शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नालागढ़ आर एस वर्मा, खंड विकास समिति नालागढ़ की अध्यक्षा बलविंदर कौर, नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्षा रीना देवी व  पार्षद शालिनी वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री इंदु ठाकुर, समाजसेवी हरिराम धीमान सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version