Site icon NewSuperBharat

7 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 13 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला में सोमवार को 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 3 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की पुष्टि हुई है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 377 सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल 3 पॉजीटिव निकले।

डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ऑमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर जिला में विशेष ऐहतियात बरती जा रही है। विदेशों से आने वाले सभी लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है। विशेषकर हाई रिस्क वाले देशों से आने वालों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है तथा उनके आरटी-पीसीआर टैस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत साझा करें तथा उनसे होम क्वारंटीन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में आशा वर्कर्स तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग करें।

Exit mobile version