हमीरपुर / 08 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 66 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 441 सैंपल लिए गए, जिनमें से 66 पॉजीटिव निकले।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विशेष ऐहतियात बरतें। मास्क के बगैर घर से बाहर न निकलें, कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें, आपस में सुरक्षित दूरी बनाकर रखें तथा हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण आते हैं तो वह तुरंत अपने आपको आइसोलेट करे तथा अपना टैस्ट करवाए। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी टैस्ट के लिए प्रेरित करें।