Site icon NewSuperBharat

सीजन की पहली बारिश ने खोली विभाग की पोल

सीजन की पहली बारिश ने खोली विभाग की पोल

सोहारी , 09 जुलाई :

उपतहसील जोल के तहत क्षेत्र में सीजन की पहली बारिश ने गांव में हुए विकास की पोल खोलकर रख दी है। गांवों में बने रास्तों पर ग्रामीणों का पैदल चलना दूभर हो गया है। घर से निकलने के बाद इन रास्तों पर चल कर लोग फिसलकर गिरने को मजबूर हो गए रहे है। सोहारी से भिंडला जाने वाले सम्पर्क मार्ग में नजदीक शिव मंदिर के पास बारिश के बाद कीचड़ और पानी से भरी सड़क ने पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खोल के रख दी है। सोहारी से भिंडला जाने वाले सम्पर्क मार्ग में नजदीक शिव मंदिर के पास बनाई गई सड़क की पानी निकासी न होने के कारण सड़क पानी से लबालब भर गई। जिससे सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही रूक गई। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं सड़क पर पानी इतना ज्यादा था कि आसपास के किसानों के खेतों को भी नुक्सान पहुंचा है। बता दें कि विभाग द्वारा बनाई गई सड़क के साथ न तो नालियां बनाई है और न ही पानी की निकासी का कोई प्रावधान किया गया है। जिससे बारिश का सारा पानी सड़क में एकत्रित हो जाता है। जिससे एकत्रित हुए पानी से बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। इस संदर्भ में एसडीओ पीडब्लयूडी केके शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा और पानी की निकासी का प्रावधान किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में वाहन चालकों व राहगीरो को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।



Exit mobile version