प्रदेश में 1203 लोक अदालतों में 61 हजार 385 मामलों का निपटारा किया गया।

प्रदेश में 1203 लोक अदालतों में 61 हजार 385 मामलों का निपटारा किया गया।
मंडी / पुंछी
माननीय उच्च न्यायालयके वरिष्ठतम न्यायमूर्ति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्षधर्मचन्द चौधरी ने बग्गी में विधिक जागरूकता शिविर एवं पौधा रोपण कार्यक्रम कीअध्यक्षता करते हुए कहा कि आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े, कमजोर वर्गों,अनुसूचित जाति -जनजाति, महिलाओं व असहाय बच्चों, बूढ़े माता पिता को भरण पोषणका सहारा न मिले या वे अपने कानूनी अधिकारों का प्रयोग करने में असमर्थ हैंतो ऐसे व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता व कानूनी शिक्षा प्रदान करने केलिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा प्रयासरत है और उन्हें मुफत कानूनीसहायता के तहत विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संविधानकी धारा 39 ए के तहत न्याय सबको मिले यही इस शिविर का और प्राधिकरण कामकसद है। 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन हुआ और इसमें तीन लाखरूपये तक जिनकी वार्षिक आय है उन्हें कानूनी सहायता प्रदान की जाती है।महिलाओं,अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए कोई भी फीस व आय की सीमा नहींहै। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर गांव व पंचायत में विलेज लीग्ल केयर एण्डस्पोर्ट काउंटर खोले गए है। जिला व उपमण्डल स्तर पर फ्रंट आफिस खोले गए हैं।उन्होंने कहा प्रदेश में लोक अदालतों का प्रचलन बढ़ा है और उसके बेहतरीनपरिणाम भी आए हैं। इस वर्ष अभी तक प्रदेश में 1203 लोक अदालतें लगाई गईजिसमें एक लाख 36 हजार 46 मुकदमें दर्ज किए गए और उसमें 61 हजार 385 कानिपटारा किया गया। प्रदेश में मध्यस्थता कार्यक्रम भी चलाया गया है जिसे उच्च न्यायालयके बाद निचली अदालतों में भी सुदृढ़ किया जा रहा है। स्कूलों में लैशन इन लॉकार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संविधान के तहत आपके कर्तव्य क्या हैं केबारे जानकारी दी जाती है। इसके तहत स्कूली बच्चों को पुस्तकें भी वितरित कीजाती है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का युवा नशे की गिर तमें फंसता जा रहा है जिसके निदान के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होनेकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, वन विभाग, होम गार्ड, शिक्षा औरपुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

।विधिक जागरूकता शिविर से पूर्व उन्होंने माता शिकारी मन्दिर परिसर चैलचौक, घरवासड़ा और बीबीएमबी कॉलोनी में देवदार, जामुन, आंवला, आडू औरपीपल का पौधा रोपित किया। जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण आर0के0शर्मा ने मु यतिथि का स्वागत किया और इस अवसर परशिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजन गुप्ताने लोगों से आहवान् किया कि उपभोक्ता के अधिकारों का अध्ययन करें औरकिसी भी चीज का क्रय करते वक्त उसी जांच परख अवश्य करें। जिला एवं सत्र न्यायधीश (फैमली कोर्ट) बहादुरसिंह ने कहा कि शिविर का तात्पर्य तभी सार्थक हो पाएगा जब इसका फायदा सबसेगरीब और सबसे पीछे रहने वाले व्यक्ति तक पहुंच पाए। पुलिस अधिक्षक गुरदेवशर्मा ने मादक द्रव्यों के दुरूपयोंग पर चर्चा करते हुए कहा कि नशे जैसीबुराई हम सब के लिए बडी चुनौती है और युवा दिन प्रतिदिन इसमें फंसते जा रहे।जिला में नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है जिसमें महिला मण्डलों औरपंचायतों को शामिल किया गया है जिससे इसकी रोकथाम के लिए बल मिल रहा है।