हमीरपुर / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला में वीरवार को 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 1 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 5 लोगों की पुष्टि हुई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 422 सैंपल लिए गए, जिनमें से 1 मामला पॉजीटिव आया है।
डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ऑमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर जिला में विशेष ऐहतियात बरती जा रही है। उन्होंने लोगों से कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग करने आपस में उचित दूरी की अनुपालना करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनश्चिित करनी होगी तभी हम करोना की चेन को तोडऩे में सफल होंगे।