55 वर्षीय पड़ोसी ने ही लूटी 16 वर्षीय नाबालिग़ की इज्जत****हमीरपुर के महिला थाना में केस दर्ज, आरोपी हिरासत में

हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हमीरपुर के बमसन क्षेत्र के एक गाँव में शर्मनाक मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय आरोपी ने अपने पड़ोस की 16 वर्षीय नाबालिग़ की इज्जत लूट ली । घटना का पता चलते ही परिजन क्षेत्र की पुलिस चौकी आए । बाद में मामला महिला थाना हमीरपुर में छानबीन के लिए पहुँचा। डीएसपी हितेश लखनपाल ने जानकारी दी है कि महिला थाने में शनिवार को 4 पोक्सो एक्ट, आई॰पी॰सी॰ की धारा 376 और 506 तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी जिसकी उम्र 55 है , ने उसके साथ बलात्कार किया।व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच जारी है।