55 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में सोमवार को 55 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 52 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 3 लोगों की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1778 सैंपल लिए गए, जिनमें से 52 पॉजीटिव निकले। उन्होंने बताया कि जिला में संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए लगातार सैंपलिंग और टैस्टिंग की जा रही है।
सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में बड़े पैमाने पर लोगों के सैंपल लिए गए। भोरंज खंड में सर्वाधिक 633 सैंपल लिए गए जबकि, टौणी देवी खंड में 396 और बड़सर में 294 लोगों के सैंपल लिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसे लक्षण आने पर वे तुरंत अपने आपको परिजनों से अलग कर लें और अपना कोरोना टैस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियां बरत कर ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। इसलिए सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।