ऊना / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 55 व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि यह शिविर स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से लगाया गया।
डॉ. रमण ने कहा कि इस शिविर में यूडीआईडी के लिए भी दिव्यांगों का आवेदन करवाया गया। दिव्यांग व्यक्तियों को आधार नंबर की तर्ज पर एक ही पहचान पत्र जारी हो रहा है और पुराने कार्ड मान्य नहीं होंगे। यूडीआईडी कार्ड से दिव्यांग जनों को सारी सुविधाएं प्राप्त करना आसान होगा। आगामी शिविर 24 जनवरी 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना कलां में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से डॉ. सुरेश बंसल, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉ. पियूष नंदा, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से डॉ. संजीव कृष्ण, डॉ. गौरी दत्त तथा जिला कल्याण अधिकारी ऊना सुरेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल, चमन लाल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गुरबक्श सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।