May 3, 2025

सदर में 500 लोग करेंगे मतदान के लिए पोस्टल बैलेट का प्रयोग, 20 से 27 अक्तूबर के मध्य आवेदनकर्ताओं के घर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

0

मंडी / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रीतिका जिंदल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमितों-80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान को लेकर विशेष व्यवस्था की है। ऐसे मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डालने की व्यवस्था है।

मंडी सदर उपमंडल में लगभग 500 लोगों ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है। उनकी वोटिंग के लिए विशेष पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। ये पोलिंग पार्टियां प्रथम चरण में 20 से 23 अक्तूबर तक आवेदनकर्ताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के काम में जुटी हैं। आवश्यता पड़ने पर दूसरे चरण में 24 से 27 अक्तूबर तक मुहिम चलाकर मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

रीतिका जिंदल ने बताया कि चुनाव आयोग ने चलने-फिरने में असमर्थ या गंभीर बिमारी से पीडि़त, दिव्यांगजन तथा वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव लोगों को घर में ही उनका वोट देने की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि उपमंडल प्रशासन द्वारा 8-9 लोगों की एक टीम बनाकर ऑनलाईन पंजीकृत तथा चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित लोगों के घर जाकर गोपनीय तरीके से उनका वोट लेकर उसे स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है ।

उन्होंने ऐसे पंजीकृत तथा चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित लोगों को स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी द्वारा पूर्व में सूचित किया जा रहा है । उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया है कि वे बूथ लेबल अधिकारी द्वारा उन्हें सूचित की गई तिथि को घर पर ही रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *