जिला चम्बा के 4768 किसानों ने प्राकृतिक कृषि राष्ट्रीय सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से जताई अपनी उपस्थिति

चंबा / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
प्राकृतिक कृषि – राष्ट्रीय सम्मेलनदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें जिला चम्बा की 233 पंचायतो के 4768 कृषको ने वर्चुअल माध्यम से प्रधान मंत्री के प्राकृतिक खेती पर सम्बोधन को सुना। इस में कम से कम 20 कृषक प्रति पचांयत को कार्यक्रम से जोडा गया। इस कार्यक्रम में चम्बा की 39 पंचायतों के 802 किसान ,
खण्ड भटियात की 66 पंचायतों के 1353 कृषक , खण्ड मैहला की 38 पंचायतों के 776 कृषक , खण्ड सलूणी की 42 पंचायतों के 862 कृषक , खण्ड तीसा की 34 पंचायतों के 686 कृषक और खण्ड भरमौर की 14 पंचायतों के 289 कृषकों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान महामहिम राज्यपाल गुजरात आर्चाय देवव्रत ने प्राकृतिक खेती की उपलब्धियां, लाभ, अपने अनुभव और विचारों को साझा किया। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्राकृतिक खेती की प्रासंगिता पर देश भर के किसानों को संबोधित किया ।
संगोष्ठी के दौरान देश भर में प्राकृतिक खेती बढाने हेतु बल दिया गया। इस तरह के राष्ट्रीय आयोजन प्राकृतिक खेती को अपनाने की दिशा में फलदाईक साबित होंगे। परियोजना निदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की पद्धति को देश भर से लागू किया जा रहा
उन्होंने यह भी बताया कि जिला चम्बा में लगभग 1400 है0 क्षेत्र को प्राकृतिक खेती के अर्तंगत लाया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है निश्चित रूप से जिला में चलाये जा रहे प्राकृतिक खेती अभियान को इससे बल मिलेगा।