May 4, 2025

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिला में प्राप्त किए गए हैं 410 आवेदन

0

शिमला / 01 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिला में 410 आवेदन प्राप्त किए गए हैं, जिसमें से 336 पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। यह बात उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक करने के दौरान कही।


उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय के सदस्यों को शिमला नगर, कोटखाई, रामपुर तथा रोहडू क्षेत्र में पुनः उचित सर्वेक्षण कर पथ विक्रेताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को प्राप्त हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उसका अवश्य रूप से ही समाधान किया जाएगा ताकि योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल सचिन कंवल, एलडीएम शिमला ए.के. सिंह, पीएनबी से संजय रठवान, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक से गुलाब सिंह चौहान, शहरी स्थानीय निकाय के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *