May 3, 2025

सचिदा नंद सेवा समिति पड़यालग ब ग्राम सुधार समिति लेठवीं ने करयालग पीड़ितों की सहायता को दिए 41 हजार रुपये

0

एस डी एम शशिपाल शर्मा को 41 रुपए सोंपते हुए

घुमारवीं / पवन चेंदेल

घुमारवीं उपमंडल के तहत करयालग गाव में हुए भारी नुकशान को लेकर सचिदा नंद सेवा समिति पड़यालग  ब ग्राम सुधार समिति लेठवीं ने 41 हजार रुपये एस डी एम शशिपाल शर्मा के माध्यम से दान किये। सचिदानंद सेवा समिति के प्रधान राम चन्द ने बताया कि इस समिति की तरफ से 35 हजार रूपये व ग्राम सुधार समिति लेठवीं की तरफ से 6 हजार रुपये बतौर दान भेंट किये। यह राशि चेक के माध्यम से भेंट की। इस मौके पर सचिदानंद सेवा समिति के प्रधान राम चन्द , कोषयाध्यक्ष एन डी शर्मा, उपप्रधान रोशन लाल , सदस्य  नन्द लाल शर्मा,      ओमप्रकाश, कृष्णानन्द भारद्वाज, सुख देव, यशवन्त, ग्राम सुधार समिति के प्रधान पुरषोत्तम दत्त शर्मा ने सयुंक्त रूप से चेक एस डी एम को भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *