Site icon NewSuperBharat

ट्रैक्टर के नीचे दबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत

ऊना / 09 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़

पुलिस थाना ऊना के तहत बरनोह में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतका की पहचान महिमा ठाकुर पुत्रि राज कुमार निवासी बरनोह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजुकमार शनिवार सुबह अपने घर के समीप ट्रेक्टर चला रहा था। उसकी बेटी 4 वर्षीय महिमा भी साथ थी। इसी दौरान ट्रेक्टर अचानक ही खेतों में अनियंत्रित होकर पलट गया। और बच्ची ट्रेक्टर के नीचे दब गई। हादसे में महिमा की मौत हो गई। डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले कि पुष्टि करते हुए  कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version