Site icon NewSuperBharat

एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 4 लाख 11 हजार 736 लोगों का किया गया निरीक्षण – डाॅ. प्रकाश दरोच

बिलासपुर / 11 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़

मुख्य चिकित्सा अधकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत सरकार के आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर जिला में घर-घर का सर्वेक्षण एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान कार्य 3 से 10 अपै्रल तक चलाया गया। उन्होंने बताया कि 4 लाख 11 हजार 736 लोगों का मौखिक निरीक्षण किया गया और इसमें से 836 लोगों को बुखार खांसी और जुखाम के लिए चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी व्यक्तियों को 5 दिन के लिए दवाई दी गई है।

उन्होंने बताया कि 531 लोग ठीक हो चुके है और 305 लोगों का उचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विदेश से आए लोगों की संख्या 149 है जिनमें से 115 लोगों ने होम क्वांरटाईन की अवधि पूरी कर ली है, 34 लोग अभी भी होम क्वारंटाईन में है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 6 लोगों का सैंपल कोविड-19 के लिए भेजा गया था, सभी सैंपल नेगटिव आए है।

Exit mobile version