Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त कार्यालय ऊना में 38 पदों पर होगी भर्ती

ऊना / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त कार्यालय ऊना में चतुर्थ श्रेणी कार्मचारियों के 38 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 31 पद सेवादार के, चार पद बसता बरदार के और चौकीदार के 3 पद शामिल हैं। यह पद दैनिक भोगी आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सेवादार पद के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योगयता दसवीं पास जबकि बसता बरदार व चौकीदार के पद के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योगयता मिडल पास निर्धारित की गई है। उन्होंने बतायाकि योग्य व पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिये 25 मार्च तक कार्यलय उपायुक्त ऊना में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश के जनजातिय क्षेत्र के आवदेकों के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल रहेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिये निर्धारित प्रपत्र, विज्ञापन सूचना व संबंधित जानकारी ऊना जिला ऊना की बैवसाइट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version