35 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 08 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में सोमवार को 35 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 655 सैंपल लिए गए, जिनमें से 35 पॉजीटिव निकले। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने साप्ताहिक शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। पहला टीका लगवा चुके सभी लोग 84 दिन की अवधि के बाद दूसरा टीका अवश्य लगवाएं। टीके की दोनों डोज लगवाने के बाद भी ऐहतियात बरतें और कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों की अक्षरश: पालन करें।