Site icon NewSuperBharat

31 अगस्त से पहले विदेश जाने वालों को प्राथमिकता पर लगेगी वैक्सीन की पहली डोज़ः सीएमओ

ऊना / 15 जून / न्यू सुपर भारत

31 अगस्त से पहले विदेश यात्रा करने वालों कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राथमिकता पर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने आज कहा कि विदेश यात्रियों के लिए 19 जून को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि विशेष शिविर में टीका लगवाने के लिए यात्री को अपना पासपोर्ट तथा विदेश यात्रा से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें।

लाभार्थी को अपनी विदेश यात्रा की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। जिसके बाद लाभार्थी को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के आधार पर विदेश जाने वालों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विदेश यात्रियों को दूसरी डोज भी 28 दिन के बाद लग जाएगी। सरकार ने यह बदलाव विदेश यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किए हैं। डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि निर्देशों के मुताबिक अगर किसी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज भारत से बाहर किसी अन्य देश में लगी है, तो उसे दूसरी डोज भारत में नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि 31 अगस्त के बाद विदेश यात्रा पर जाने वाले इस विशेष टीकाकरण शिविर में वैक्सीन नहीं ले सकते हैं।

Exit mobile version