May 2, 2025

दाबला पंचायत की 30 महिलाओं ने लिया दुग्ध उत्पाद्न व केन्चुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण, समापन समारोह पर खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया सम्मानित

0

बिलासपुर / 14 मई / न्यू सुपर भारत

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा जिले के घुमारवीं विकासखंड के अंतर्गत दाबला पंचायत में दुग्ध उत्पाद्न व केन्चुआ खाद बनाने का 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण समाप्त हुआ। 

यह प्रशिक्षण दुग्ध उत्पाद्न व केन्चुआ खाद बनाने की जानकारी श्री देवि राम द्वारा दिया गया । इस शिविर में दाबला पंचायत की स्वंय सहायता समूह व बी॰पी॰ अल॰ परिवार से 30 महिलाएं शामिल हुई ।

इस प्रशिक्षण की समाप्ति पर मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपुर्ति एवम उपभोक्ता मामले मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार राजेंद्र गर्ग, ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमति प्रोमिला देवी, अग्रणी जिला प्रबन्धक यूको बैंक अशोक कुमार गुप्ता ने सभी लोगों का आवाहन किया कि वे स्वरोजगार के तौर पर दुग्ध उत्पाद्न व केन्चुआ खाद बनाना से जुड़कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं क्योंकि दुग्ध उत्पादन से आमदनी शीघ्र आरंभ हो जाती है तथा लागत भी कम होती है ।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी 30 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।संस्थान के निदेशक श्री मंगत राम भारद्वाज ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है तथा जिला के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधिओं में निशुल्क प्रशिक्षण देता है जिसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओंके लिए विभिन्न गतिविधिओं में प्रशिक्षण देता है जिनमे ड्रेस डिजाईनिंग ,ब्यूटी पार्लर,रेशम कीटपालन ,मशरूम उत्पादन ,दुग्ध उत्पादन,बैग बनाना,खिलौना बनाना,कंप्यूटर बेसिक , मोटर ड्राविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अशोक कुमार गुप्ता , एफएलसी श्रीबिशन दास सन्ख्यानभी उपस्थित थे, उन्होने लोगो को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे बताया जैसे- अटल पैंशन योजना , सुकन्या समृधि योजना, बीमा योजना आदि के बारे मे जानकारी दी । उन्होने बताया कि बैंकों द्वारा स्वरोजगार हेतु मुद्रा लोन सहित बहुत सी सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर संकाय सदस्य श्रीमती लीना शर्मा भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *