रैपिड एंटीजन टैस्ट में 30 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 30 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 638 सैंपल लिए गए, जिनमें से 30 पॉजीटिव निकले।
सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वे मास्क का प्रयोग जारी रखें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं, वे 84 दिन के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं।